मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सालों बाद पकड़ा बैट

Game

(www.arya-tv.com)चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन होने की वजह से क्रिकेटर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। कोरोना की वजह से क्रिकेटर्स लगभग तीन महीने से क्रिकेट से दूर है और मजबूरन अपने घरों में ही क्रिकेट प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। सभी क्रिकेटरों की चाहत हैं कि उन्हें क्रिकेट मैदान पर आउटडोर प्रैक्टिस करने का मौका मिले। उन्हें फिलहाल यह मौका मिले न मिले लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को यह मौका मिला है और उन्होंने अपनी बैटिंग की ‘क्लास’ दुनिया को दिखाई है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें उन्होंने फ्लिक्स शॉट भी खेले जिसके लिए वो काफी मशहूर थे। इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘नॉक नॉक…पुराने दिनों की तरह टाइमिंग कर पा रहा हूं।’ इस दौरान उन्होंने कवर ड्राइव भी लगाई। इसके अलावा उन्होंने अपने कदमों का इस्तेमाल करके भी एक शॉट लगाया।