(www.arya-tv.com) नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में फैशन डिजाइन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। जिसकी जानकारी एनआईआईएफटी मोहाली एवं लुधियाना की प्राचार्या डॉ. पूनम अग्रवाल ठाकुर ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। डॉ. पूनम अग्रवाल ने बताया कि एनआईआईएफटी में दाखिले के लिए तीन केंद्रों पर सभी स्नातक कार्यक्रमों के लिए , एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। जिसे जून 2022 में आयोजित किया जाएगा। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश सीधे अर्हक परीक्षा की पारस्परिक योग्यता के आधार पर होता है। उन्होंने जालंधर में नए अत्याधुनिक भवन के शुभारंभ के साथ, एनआईआईएफटी ने जालंधर में शुरुआती 10 प्रवेश के लिए शुल्क माफी की घोषणा भी की है।
बता दें, एनआईआईएफटी में फैशन डिजाईन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई है। इससे पहले आप वेबसाइट www.niiftindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डॉ. पूनम अग्रवाल ने बताया कि एनआईआईएफटी की स्थापना मोहाली में 1995 में पंजाब सरकार के द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के तहत की गई थी। एनआईआईएफटी डिजाइन प्रबंधन एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करता है। जहाँ देश भर से महत्वाकांक्षी विद्यार्थी आकर इसके शिक्षा कार्यक्रम से मन्वित होते हैं। साल दर साल यह संस्थान अपने प्रोग्राम में नए पाठ्यक्रमों को शामिल कर रहा है और परिधान उद्योग के साथ इसके लगातार बेहतर संबंध स्थापित हो रहे है।
किशन के कारोबार में उद्योग जगत को प्रशिक्षित पेशेवर उपलब्ध कराने के लिए एनआईआईएफटी मोहाली ने साल 2008 2009 में लुधियाना व जालंधर दो केन्द्रों की स्थापना की। पंजाब में फैशन उद्योग की जरूरतों को देखते हुए एनआईआईएफटी फैशन डिजाइन और वस्त्र प्रौद्योगिकी परिधान मर्चेंडाइजिंग आदि के क्षेत्र में और अधिक पेशेवर कार्यक्रम , शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट प्रोग्राम व्यावसायिक कार्यक्रम पेश करेगा । वहीं प्रेस में मौजूद एनआईआईएफटी के रजिंदर शर्मा ने बताया कि एनआईआईएफटी मोहाली लुधियाना और जालंधर परिसर एक एकड़ में फैला हुआ है। एनआईआईएफटी में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, अत्याधुनिक परिसर, डिजिटल क्लासरूम और स्टूडियो, वाई-फाई कैंपस, लाइब्रेरी, रिसोर्स सेंटर, आर्ट स्टूडियो पूरी तरह से संस्थान निम्नलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।
संस्थान में ये पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं-
इंटर के बाद
- फैशन डिजाइन में बी . एस . सी .
- टेक्सटाइल डिजाइन में बी . एस . सी
- नाइटवियर डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी में बी . एस . सी .
स्नातक के बाद
- गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में एम . एम . सी .
- फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में एम एस सी
- फैशन व टेक्सटाइल में एम डीस
रजिंदर शर्मा ने प्लेसमेंट को लेकर बताया कि एनआईआईएफटी सभी क्षेत्रों जैसे फैशन डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, नाईट वियर डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी, गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, फैशन मार्केटिंग मैनेजमेंट आदि से पास होने वाले विद्यार्थियों को लगभग 100 फीसदी प्लेसमेंट उपलब्ध कराता है। विद्यार्थियों को कई अग्रणी कंपनियों जैसे लाइफ स्टाइल मार्क्स एंड स्पेंसर, कैपसंस, ट्राइडेंट, वर्धमान, ओरिएंट क्राफ्ट टाईनॉर, कैसकेड, ऑक्टेव के साथ ही कई डिजाइनर्स जैसे तरुण तहिलियानी, सत्यपाल, ऋतू कुमार, जे जे वाल्या आदि जगह प्लेसमेन्ट्स दी गई है हमारे फैशन डिजाइन के विद्यार्थी ऐसी अंतः विषयी शिक्षा प्राप्त करते हैं। जो उन्हें उद्योग जगत की भावी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। संस्थान और उसके संकाय द्वारा प्रदान किया गया समर्थन यह सुनिश्चित करता है कि सभी छात्रों को अपने पेशे में सफल होने के अवसर मिले।