(www.arya-tv.com) यामाहा मोटर ने अपनी फ्लैगशिप 155cc सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल YZF-R15M का वर्ल्ड GP 60वां एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाते हुए आइकॉनिक व्हाइट और रेड स्पीड ब्लॉक कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है। यामाहा YZF-R15M वर्ल्ड GP एडिशन को 1,88,300 रुपए की शुरूआती रेंज में लॉन्च किया गया है।
YZF-R15M वर्ल्ड GP 60वीं एनिवर्सरी एडिशन है। यह एडिशन 1961 से मोटरसाइकिल रोड रेसिंग की खास सीरीज के साथ कंपनी के जुड़ाव को दर्शाती है। यामाहा की इस बाइक के स्पेशल एडिशन में गोल्डन अलॉय व्हील, गोल्डन ट्यूनिंग फोर्क एंब्लेम, ब्लैक लीवर और फ्यूल टैंक पर खास बैज दिया गया है।
155cc का दमदार इंजन
YZF-R15M का वर्ल्ड GP एडिशन बाइक के इंजन को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। इस बाइक में 155cc, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, HOHC, 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 10,000Rpm पर 18.4PS की मैक्सिमम पावर और 7,500Rpm पर 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स में वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है।
ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे
यामाहा की इस बाइक में सभी एडवांस और स्टैंडर्ड फीचर भी दिए गए हैं। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, YZF-R1 वाले गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें ब्लूटूथ एनेबल्ड यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट जैसा एडवांस फीचर भी दिया हुआ है। बाइक के राइट के हैंडलबार पर एक टॉगल बटन है।
कीमतों में इजाफा
2022 की शुरुआत में यामाहा ने R15 V4 समेत अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा किया था। न्यू-जेन आर15 मॉडल को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त मैटेलिक रेड की कीमत 1.68 लाख रुपये, डार्क नाइट की 1.69 लाख रुपए और रेसिंग ब्लू की 1.73 लाख रुपए थी। R15M सिल्वर को 1.78 लाख और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोGp एडिशन को 1.80 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था।
इस महीने अप्रैल कंपनी ने फिर से कीमतों में बढ़ोतरी की। नई कीमतों के साथ भारत में R15 V4 रेंज की कीमत 1.76 लाख रुपए से लेकर 1.86 लाख रुपए (एक्स शो-रूम) है।
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कहा कि वर्ल्ड GP की 60वीं एनिवर्सरी में YZF-R15M हमारी रेसिंग विरासत की याद दिलाने से कहीं ज्यादा है। यह एक मील का पत्थर है। इसने यामाहा को 500 से ज्यादा वर्ल्ड ग्रैंड प्रीक्स रेस में बनाया है। वे ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ स्ट्रैटजी के तहत फ्यूचर में भी ऐसे स्पेशल मॉडल्स के साथ भारत में रेसिंग लवर्स में उत्साह भरते रहेंगे।