अंजली-मुनव्वर की बढ़ती नजदीकियों पर भड़की पूनम पांडे, बोलीं- शादी छुपाकर 21 साल की लड़की पटा रहा है

# ## Fashion/ Entertainment

   (www.arya-tv.com)कंगना रनोट के शो लॉक-अप के बीते एपिसोड में पूनम पांडे ने मुनव्वर फारूकी और अंजली अरोड़ा की बड़ती नजदीकियों पर कमेंट किया है। दरअसल मुनव्वर और अंजली की दोस्ती हर गुजरते दिन के साथ गहरी हो रही है। इस वजह से मुनव्वर ने पूनम पांडे और सायशा शिंदे को अचानक से साइडलाइन कर दिया है। इससे दोनों मुनव्वर से गुस्से में हैं। इस बीच सायशा और पूनम एक दूसरे से बात करती हैं और कहती हैं कि मुनव्वर शादी छुपाकर 21 साल की लड़की पटा रहा है।

पूनम ने मुनव्वर से की थी दिल से दोस्ती

पूनम इस बारे में बात करते हुए सायशा से कहती हैं, “मुनव्वर अपनी शादी छुपाकर 21 साल की लड़की को पटा रहा है। वो लड़की कोविड के दौरान 4 रील्स बनाकर हिट हो गई। मैंने उससे दिल से दोस्ती की थी। भगवान ऐसा दोस्त मेरे दुश्मनों को भी न दे। मुनव्वर ने तुम्हें भी अटका कर रखा है। यहां तुम्हारे लिए न तो अंजली है और न मुनव्वर।”

पूनम ने सायशा से अपनी आंखें खोलने के लिए कहा

पूनम ने आगे कहा, “अंजली का बाहर बॉयफ्रेंड है, लेकिन उसके बाद भी वो ये सब हरकत कर रही है। वो तुम तीनों का लव ट्रायंगल बना रही है। एटलीस्ट मेरे दिमाग में ये सब घटिया बातें तो नहीं हैं कि मैं दोस्ती बनाऊं कि तू मुझे बचाकर रखे। तुम्हें अपनी आंखें खोलनी चाहिए।”

अंजली ने सायशा को कंपटीशन कहकर किया था नॉमिनेट

सायशा इसके बाद पूनम से पूछती हैं कि अंजली ने उन्हें क्या कहकर नॉमिनेट किया था, तो इसके जवाब में पूनम ने कहा कंपटीशन। इस बारे में बात करते हुए वो आगे कहती हैं, “मैंने पहले दिन से अंजली और मुनव्वर के लिए खेला है। लेकिन अब मैं बदला लूंगी। मेरे पीठ पीछे इन्होंने मुझ पर खंजर चलाया है, लेकिन अब मैं वही खंजर इनके सीने में मारूंगी।” मुनव्वर बाद में सायशा और पूनम से बात करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों उनसे बात नहीं करती हैं। वो दोनों उन्हें गेम में धोखा देने के लिए खरी खोटी भी सुनाती हैं। साथ ही वो मुनव्वर से कहती हैं कि वो सिर्फ अंजली की बातों को ही सीरियसली लेते हैं।

मुनव्वर अपने बेटे के लिए कर रहे हैं ये शो

मुनव्वर ने इससे पहले शो में खुलासा किया था कि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। उन्होंने बताया था कि वो 1.5 साल से अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वो यह शो अपने बेटे की वजह से कर रहे हैं। ऐसे में अब शादीशुदा होने के बाद भी अंजली संग मुनव्वर की दोस्ती उनके दोस्तों को पसंद नहीं आ रही हैं।