(www.arya-tv.com)केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रामचंद्र राजू, विलेन गरुड़ा के रोल में नजर आने वाले हैं। पहले पार्ट में गरुड़ा की कहानी खत्म कर दी गई थी, लेकिन इस पार्ट में फ्लैशबैक के जरिए गरुड़ा को दिखाया जाएगा। गरुड़ा बने एक्टर रामचंद्र राजू फिल्मों में आने से पहले लीड एक्टर यश के बॉडीगार्ड हुआ करते थे। यश को स्क्रिप्ट सुनाने पहुंचे डायरेक्टर ने रामचंद्र राजू को एक झलक में पसंद कर रोल ऑफर कर दिया था।
