(www.arya-tv.com) अमेरिकी सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स प्रेग्नेंट हैं। 40 साल की पॉप सिंगर ने 11 अप्रैल को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मंगेतर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। सिंगर ने बताया कि हाल ही जब वो अपने फिटनेस ट्रेनर और मंगेतर सैम असगरी के साथ छुट्टियां मनाने माउ गई थीं तब उन्होंने नोटिस किया कि उनका वजन बढ़ रहा है। जिसके बाद सिंगर ने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और पॉजिटिव आया।
ब्रिटनी ने लंबा नोट लिखकर दी जानकारी
ब्रिटनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मैंने अपनी माउ ट्रिप के लिए काफी वजन कम किया था, शायद वापस बढ़ाने के लिए। मैं सोच रही थी कि मेरे पेट को क्या हुआ? मेरे हस्बेंड ने कहा कि तुम फूड प्रग्नेंट हो, तो मैंने प्रेगनेंसी टेस्ट कराया…और मैं प्रेगनेंट हूं।”
पेरिनेटल डिप्रेशन से जुझ चुकी सिंगर
अपने पोस्ट में ब्रिटनी ने पेरीनेटल डिप्रेशन से जूझने को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ये मुश्किल है, क्योंकि जब मैं प्रेगनेंट थी, मुझे पेरिनेटल डिप्रेशन था। मैं कहना चाहूंगी कि ये एकदम हॉरिबल है। महिलाएं पहले इसके बारे में बात नहीं करती थीं… अगर कोई प्रेगनेंट महिला इस बारे में बात करती थी तो बहुत से लोग इसे खतरनाक मानते थे, लेकिन अब महिलाएं इसके बार में रोज बात करती हैं।” बता दें, ब्रिटनी ने केविन फेडरलाइन से शादी की थी, जिनसे उनको दो बच्चे हैं- सीन प्रेस्टन जोकि 16 साल के हैं और 15 साल की जेडेन जेम्स हैं।
सैम असगरी ने भी शेयर किया पोस्ट
ब्रिटनी के पार्टनर सैम असगरी ने भी प्रेगनेंसी की न्यूज को कंफर्म करते हुए लिखा, “शादी और बच्चे एक मजबूत रिश्ते का प्राकृतिक हिस्सा हैं. पिता बनने का मैंने इंतजार किया है. मैं इस रोल को हल्के में नहीं लूंगा.”
2021 में बताया था इंगेजमेंट के बारे में
ब्रिटनी और सैम ने सितंबर 2021 में अपनी इंगेजमेंट के बारे में बताया था। इसी महीने ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स को मिली कंजरवेटरशिप को कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया था और नवंबर में इसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। ब्रिटनी के पिता के पास 13 सालों तक उनकी कंजरवेटरशिप थी।
IUD पर थी सिंगर
कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान ब्रिटनी ने बताया था कि उनके कंजरवेटर (पिता) उन्हें असगरी के साथ परिवार शुरू करने से रोक रहे हैं, और उन्हें IUD (बर्थ कंट्रोल डिवाइस) पर रहने को मजबूर किया।