सुपारी किलर प्रोफेसर आरती का गिरफ्तारी वारंट, मेरठ में डीन पर जानलेवा हमले की है मुख्य आरोपी

# ## National

(www.arya-tv.com)  50 साल की प्रोफेसर आरती भटेले का पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट ले लिया है। दौराला इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा का कहना है कि डीन प्रोफेसर राजवीर सिंह पर हमले की मुख्य आरोपी महिला प्रोफेसर आरती भटेले मेरठ से फरार है। आरती ने अपने वकील से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका डाली थी, लेकिन आरती को कोर्ट से भी मदद नहीं मिली। अब प्रो. आरती को जेल जाना है। पुलिस की दो टीमें आरोपी प्रो. आरती की गिरफ्तारी के लिए लगी हैं। एक टीम मध्यप्रदेश के भिंड भी गई है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन प्रो. राजवीर सिंह की 11 मार्च की शाम पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। राजवीर सिंह को 7 गोली लगी। 22 मार्च को जब एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने प्रेसवार्ता की तो खुलासा हुआ की इसी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आरती भटेले ने अपने प्रेमी अनिल बालियान के साथ मिलकर हमला कराया था।