अंबेडकरनगर में शराब के विवाद में हिस्ट्रीशीटर की हत्या

# ## UP

(www.arya-tv.com)अंबेडकरनगर में शराब के विवाद में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बसखारी थाना इलाके के मरौचा गांव में शराब के विवाद में दो गुटों में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा कि नशे में लाठी-डंडे से पीटकर हिस्ट्रीशीटर शेरबहादुर की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मरौचा गांव में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर शेरबहादुर और गांव के ही संजय शुक्ला के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शेरबहादुर की संजय और उसके रिश्तेदार छन्नू तिवारी ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात की गई है।