(www.arya-tv.com) बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्में सालों से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। कंगना फिल्म इंडस्ट्री की पहली और इकलौती एक्ट्रेस हैं जो इंडस्ट्री से बैर होने के बावजूद सालों से यहां अडिग हैं। लगातार ए-लिस्टर्स, फिल्ममेकर और इंडस्ट्री को खरी खौटी सुनाकर पंगा लने वालीं कंगना हर फिल्म से पहले विवादों से घिर जाती है, लेकिन ऐसा कम ही देखने मिला है, जब इन विवादों का असर उनकी फिल्मों पर हुआ हो। आइए जानते हैं विवादों के दौरान कंगना की फिल्मों की परफॉर्मेंस कैसी रही है-
लाइफ इन ए मेट्रो
कंगना रनोट से जुड़ी सबसे पहली कंट्रोवर्सी थी उनका आदित्य पंचोली पर केस करना। 2007 में कंगना ने आदित्य पर नशे में हाथ उठाने का केस दर्ज किया था। मामला सामने आने के बाद आदित्य ने कंगना रनोट से अपना रिश्ता कन्फर्म किया और बताया कि कंगना ने उनसे 25 लाख रुपए उधार लिए हैं। ये विवाद लंबा चला जिस बीच कंगना की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो रिलीज हुई। इस फिल्म ने 22 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो उस साल की 26वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
फैशन
आदित्य के बाद कंगना और राजः द मिस्ट्री कन्टीन्यू को-स्टार अध्ययन सुमन का नाम जुड़ा। दोनों का साल 2008 में ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर कई आपत्तिजनक बयान दे रहे थे। इसी साल कंगना की दो फिल्में फैशन और धाम-धूम रिलीज हुई थी। इनमें से मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी फैशन 60 करोड़ कमाकर हिट हुई लेकिन धाम-धूम एवरेज रही थी।
रंगून
साल 2016 में कंगना रनोट के एक्स बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने उनपर साइबर स्टॉकिंग और हैरेसमेंट का केस फाइल किया था। बदले में कंगना ने उनपर काउंटर केस किया था। कई पब्लिक इवेंट और इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए। इस समय 2017 में कंगना की फिल्म रंगून रिलीज हुई थी। 80 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने महज 41 करोड़ का कलेक्शन किया था। कंगना के विवाद के अलावा खराब स्टोरी भी इसके फ्लॉप होने का बड़ा कारण थी।
मणिकर्णिकाः क्वीन ऑफ झांसी
कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका कई कारणों से विवादों में थी। कई लोगों ने फिल्म में गलत तथ्य दिखाए जाने पर इसकी रिलीज रोकने की मांग की थी। वहीं इस फिल्म की मेकिंग भी विवादों में थी। कंगना से अनबन के बाद डायरेक्टर कृश ने फिल्म की शूटिंग अधूरी छोड़ दी थी, जिससे कंगना ने बची हुई फिल्म डायरेक्ट की थी. एक्टर सोनू सूद ने कंगना के रवैये से परेशान होकर फिल्म छोड़ दी। कई सीन रीशूट हुए और फिल्म का बजट बढ़ गया। जब फिल्म रिलीज हुई तो विवादों के कारण इसे ठंडा रिस्पॉन्स मिला। बजट से ज्यादा 116 करोड़ कमाने के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी।
थलाइवी
2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कंगना की एक रिपोर्टर से तीखी बहस हुई थी। ये बहस इतनी बढ़ गई कि मीडिया ने एक्ट्रेस को बॉयकाट कर उनसे जुड़ी खबरें छापने से इनकार कर दिया। दीपिका के एनजीओ ने भी मानसिक रूप से पीड़ित लोगों को गलत तरह से दिखाने पर आपत्ति जताई। फिल्म का टाइटल बदला गया। इस बड़े बॉयकाट के बावजूद कंगना की फिल्म ने 35 करोड़ के बजट से ज्यादा 44.92 करोड़ का कलेक्शन किया था।
2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने कई बड़े स्टार्स के खिलाफ जंग छेड़ दी। उन्होंने सलमान खान, महेश भट्ट, उद्धव ठाकरे समेत कई बड़ी हस्तियों पर संगीन आरोप लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं। बीएमसी ने कंगना का ऑफिस तोड़ा गया। इसके ठीक एक साल बाद कंगना की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई। कंगना को विवादों से सुर्खियां तो मिलीं लेकिन इसका फायदा उनकी फिल्म को नहीं हो सका। फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया लेकिन ये कमाई के मामले में पीछे रही।100 करोड़ में बनी फिल्म ने सिर्फ 4.5 करोड़ कमाए थे। फिल्म फ्लॉप होने के पीछे कोरोना का भी बड़ा हाथ था।