(www.arya-tv.com)महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में इंग्लैंड ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने 135 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत में नाबाद 53 रन बनाने वाली कप्तान हेदर नाइट टॉप स्कोरर रही। टूर्नामेंट में लगातार 3 हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की ये पहली जीत है।इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना सकी और 36.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना (35) टॉप स्कोरर रही, जबकि ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। ENG की ओर से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
टीम इंडिया की दूसरी हार
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ये दूसरी हार है। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रन से हराया था। 4 मैचों में टीम इंडिया ने 2 मुकाबले जीते हैं और दो में हार का मिली है। टीम अभी भी पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, इंग्लैंड 4 मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर आ गई है।
इंग्लैंड की पारी के 31वें ओवर के दौरान उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गई। 30.5वें ओवर में झूलन गोस्वामी की गेंद पर सोफिया एकलस्टन ने फ्लिक शॉट खेला और मिडऑन पर फील्डिंग कर रही हरमन गेंद को रोकने के प्रयास में खुद को चोटिल करा बैठी। हरमन के घुटने में चोट लगी, जिसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्हें सहारा देकर बाहर ले गए।
मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की पारी के 29वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दो खिलाड़ियों को आउट किया। 29.1 ओवर मेघना ने सोफिया डंकली (17) को विकेटकीपर ऋषा घोष के हाथों कैच आउट कराया और ओवर की तीसरी गेंद पर कैथरीन ब्रंट को शून्य पर पवेलियन भेजा। हालांकि वह इस प्रदर्शन के बाद भी भारत को जीत नहीं दिला सकी।
झूलन ने रचा इतिहास
पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है। उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट (1) को LBW आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। ब्यूमोंट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। अंपायर ने टैमी को नॉट-आउट दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने रिव्यू लिया, रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप पर लग रही थी।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नाइट और नताली साइवर ने 84 गेंदों पर 65 रन जोड़कर इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया। इस पार्टनरशिप को पूजा वस्त्राकर ने नताली (45) को आउट कर तोड़ा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स (10) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका पहुंचाया। मिडऑन पर हरमनप्रीत कौर ने एमी का बेहतरीन कैच पकड़ा।