(www.arya-tv.com) बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर इलेक्शन से पहले राजनीति पर आधारित कई फिल्में बनती हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ इसका ताजा उदाहरण है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की मुसीबतों को दर्शाती है। वहीं अब तक इलेक्शन से पहले इस मुद्दे पर कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में :-
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल स्टारर ‘उरी’ बॉक्स ऑफिस 11 जनवरी 2019 को थियेटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। यह फिल्म अप्रैल-मई 2019 में हुए जनरल इलेक्शन के पहले रिलीज हुई थी। ‘उरी’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई, जबकि सिनेमाघर फैंस की आवाज ‘हाउ इज द जोश’ से गूंज रहे थे। वहीं कुछ लोग फिल्म के पॉलिटिकल और सोशल प्रसंग को भी नजरअंदाज नहीं कर पाए।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी उरी के साथ 11 जनवरी 2019 को आई थी। फिल्म में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने निभाई थी। यह फिल्म 2014 में आई संजय बारू की नोवल ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
पीएम नरेंद्र मोदी
फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 2019 के जनरल असेंबली इलेक्शन रिजल्ट के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज हुई थी। पीएम मोदी के किरदार में विवेक ओबेरॉय नजर आए थे। फिल्म रिलीज के पहले काफी विवादों में भी रही थी, जिसके कारण इसकी रिलीज डेट भी बढ़ा दी गई थी। फिल्म को पहले चुनाव के बीच ही रिलीज किया जा रहा था, लेकिन विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन करना होगा।
एन इनसिगनिफिकेंट मैन
फिल्म सिनेमाघरों में 17 नवंबर 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिसंबर 2012 और दिसंबर 2013 के बीच दिल्ली चुनावों समेत आप पार्टी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को दर्शाया गया है। यह एक क्राउड फंडिंग फिल्म थी, क्योंकि कोई भी इन्वेस्टर फिल्म में इंवेस्ट करने को तैयार नहीं थे। शानदार ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डॉक्यूमेंट्री में से एक रही।