श्रीनगर के नौगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

# ## National

(www.arya-tv.com)श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए तीनों आतंकी लश्कर से जुड़े थे और इनके पास से कई खतरनाक विस्फोटक, हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग लगातार चल रही है। पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी है।