(www.arya-tv.com) रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की शनिवार को अचानक कीव के एक अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में यूक्रेन के घायल जवान भर्ती थे। जेलेंस्की ने जवानों के साथ सेल्फी ली, उनका हाल-चाल जाना और हंसी मजाक भी किया। कोशिश सिर्फ यह थी कि देश के लिए लड़ने वाले इन जवानों का हौसला बरकरार रहे।
जेलेंस्की ने इन जवानों को अस्पताल में ही अवॉर्ड भी दिए और कहा कि दोस्तों जल्दी ठीक हो जाओ। यहां यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जोश भरने वाला एक मैसेज भी दिया और जवानों से बोले- साथियों जीत ही सबसे बड़ा तोहफा है।
जवानों को अस्पताल में दिया गया हीरो ऑफ यूक्रेन अवॉर्ड
जेलेंस्की ने घायल सैनिकों को ‘हीरो ऑफ यूक्रेन’ का अवॉर्ड भी दिया। यह अवॉर्ड यूक्रेन में बहादुरी और साहस के लिए दिया जाने वाला सबसे बड़ा अवार्ड है। रूसी हमले पर जेलेंस्की ने कहा- यह हत्या है, जानबूझकर की गई हत्या। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे और न ही इसमें शामिल लोगों को माफ करेंगे। हम अपनी जमीन पर अत्याचार करने वाले सभी लोगों को सजा देंगे। कब्र के अलावा इस धरती पर कोई शांत जगह नहीं होगी।
रूस और यूक्रेन में आज चौथे दौर की बातचीत
यूक्रेन और रूस के अधिकारी आज फिर से शांति वार्ता करेंगे। यह बातचीत वीडियो कॉल के जरिए होगी। इससे पहले हुई तीन दौर की बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है। इस बार यूक्रेनी सरकार को उम्मीद है