(www.arya-tv.com)2 साल बाद LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में एक बार फिर से होली के उत्सव का नजारा देखने को मिला। विश्वविद्यालय के तिलक हाल में आयोजित ‘रंग तरंग’ में अभिव्यक्त विचारों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान होली के अवसर पर वैमनस्य और वैर को दूर करने व पारिवारिक, वैचारिक, सांस्कृतिक सौहार्द बनाये रखने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में कुलपति आलोक कुमार राय भी सपरिवार शामिल हुए। वही अम्बेडकर गर्ल्स होस्टल में भी होली की रंग में डूबे स्टूडेंट्स नजर आएं। बता दे कि कोरोना के कारण बीते दो वर्षों से लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में होली से जुड़े आयोजन नही हो सके थे।
तिलक हाल में रंग-तरंग
विश्वविद्यालय के तिलक महिला छात्रावास में रविवार देर रात तक होली उत्सव रंग-तरंग कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा गीत, संगीत व नृत्य की छठा बिखेरी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खुशनुमा माहौल बरकरार रहा। इस दौरान कुलपति की मौजूदगी में तिलक हाल के कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर विश्वविद्यालय के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शैक्षणिक प्रशासनिक अधकारी, कर्मचारी व स्टूडेंट्स शामिल हुए।
अम्बेडकर गर्ल्स हॉस्टल में भी होली की धूम
डॉ. बीआर अम्बेडकर ला गर्ल्स हॉस्टल में भी होली की धूम रही। समारोह का आयोजन एलएलबी ऑनर्स 2nd ईयर स्टूडेंट्स ने किया। इस दौरान सीनियर्स व जूनियर्स के बीच बेहतरीन तालमेल भी दिखा। समारोह में ऑनर्स और थ्री ईयर्स के स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। कार्यक्रम में नाच, गाने व चाट-बताशे के साथ स्टूडेंट्स ने खूब धूम मचाई।