योगी के 42 में से 33 मंत्री जीते, लेकिन केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 मंत्री नहीं बचा पाए अपनी सीट

# ## UP

(www.arya-tv.com)UP विधानसभा चुनाव में योगी सरकार के 80%, यानी 42 में से 33 मंत्री पास हो गए हैं, जबकि डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 मंत्री हार गए। सबसे चौंकाने वाली हार डिप्टी CM की रही। उन्हें सिराथू से सपा उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने 6,953 वोटों से हरा दिया। भाजपा की लहर होने और अपने गृहनगर सिराथू सीट से उतरने के बावजूद डिप्टी CM की हार ने पार्टी को झटका दिया है। सिराथू में वोटों को लेकर भी केशव को मिले 43 फीसदी, यानी 98,941 वोट मिले हैं, जबकि पल्लवी पटेल को 46.49%, यानी 1,06,278 वोट हासिल हुए हैं।

तीन मंत्रियों ने चुनाव से ठीक पहले ही सपा ज्चाइन कर ली थी। फाजिल नगर से स्वामी प्रसाद मौर्य और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी हार गए हैं। वहीं घोसी से दारा सिंह चौहान 21,453 वोटों से जीते हैं।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद जहां भाजपा समर्थकों में जश्न है, वहीं राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हाथ से सिराथू सीट निकल गई है। उन्हें अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 7,337 वोटों से हरा दिया है। अब केशव के पास MLC बनकर योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका है। हालांकि वे मंत्री बनाए जाएंगे या नहीं, यह समय बताएगा।

केशव को मिले 43 फीसदी वोट
कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर केशव मौर्य को 43.28% यानी 98,941 वोट मिले हैं, जबकि पल्लवी पटेल को 46.49% यानी 1,06,278 वोट हासिल हुए। केशव मौर्य ने अपनी हार पर कहा, ‘सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। एक-एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं, जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं’।

बता दें कि कौशांबी जिले की तीनों सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है। सिराथू के अलावा चायल से पूजा पाल और मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज ने चुनाव जीता है।

दो घंटे रुकी रही काउंटिंग
सिराथू सीट पर शाम सात बजे अचानक काउंटिंग रोक दी गई थी। तब डिप्टी सीएम केशव मौर्य 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे थे। 2 राउंड की गिनती बाकी थी। करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक काउंटिंग शुरू नहीं हुई तो सपा प्रत्याशी पल्लवी मतगणना केंद्र पहुंच गईं। उनकी अंदर जाने को लेकर पुलिस से भी बहस हुई।