अंबेडकरनगर में सपा ने मतगणना स्थल पर ताना तंबू:दोनों मतगणना स्थल पर सपा नेताओं का जमावड़ा

# ## UP

(www.arya-tv.com)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अंबेडकरनगर में मतगणना स्थल पर पहुंच कर तंबू तान दिए हैं। टेंट लगाकर अब ईवीएम की रखवाली की जा रही है। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा, जिस तरह से सरकार चुनाव में हार रही है, उससे वह जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है। इसलिए ईवीएम की रखवाली की जा रही है।

दोनों मतगणना स्थलों पर शुरू हुई रखवाली

5 विधानसभा सीटों के लिए पहली बार 2 जगहों पर मतगणना होगी। इसमें आलापुर और जलालपुर की मतगणना एकलब्य स्टेडियम में होगी, जबकि अकबरपुर, कटेहरी और टांडा की मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इन दोनों जगहों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली शुरू कर दिया है।

समाजवादी पार्टी के नेता अजीत इंडियन ने बताया, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ता दोनों जगहों पर टेंट लगाकर ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं।

सपा नेताओं का मतगणना स्थल पर जमावड़ा

पूर्व मंत्री रामअचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व मंत्री लालजी वर्मा और पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने ईवीएम की रखवाली का मोर्चा संभाल लिया है। दोनों जगहों पर नेताओं के साथ कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली के लिए डटे हैं।