आज यानी 8 मार्च को शुरू होने वाला है एपल का पीक परफॉर्मेंस इवेंट

# ## Technology

(www.arya-tv.com)एपल का पीक परफॉर्मेंस इवेंट आज यानी 8 मार्च को शुरू होने वाला है। जो कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्टीव जॉब्स थिएटर में भारतीय समय के मुताबिक करीब रात के 11:30 बजे से शुरू होगा। एपल के इस इवेंट में आईफोन SE के अपग्रेडेड वर्जन को आईफोन SE 5G या फिर आईफोन SE+ 5G नाम से पेश किया जा सकता है। साथ ही अपडेटेड आईपैड एयर और एपल सिलिकॉन के साथ नए मैक का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा ब्रांड न्यू मैकबुक प्रो, मैकबुक एयर,मैक मिनी और आई मैक प्रो को पेश किया जा सकता है।

कहां देख पाएंगे एपल इवेंट
एपल के पीक परफॉर्मेंस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से देखा जा सकेगा। साथ ही इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से देखा जा सकेगा। इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म apple.com और एपल टीवी ऐप पर देख सकेंगे।

आईफोन का सबसे सस्ता फोन लॉन्च हो सकता है
लीक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन SE 3 को बिल्कुल आईफोन 8 की तरह होगा। जिसके टॉप और बॉटम बेजल मिलेंगे। साथ ही आईफोन SE3 5G स्मार्टफोन को 4.7 इंच का LCD डिस्प्ले और एक टच आईडी होम बटन दिया जा सकता है। आईफोन SE 3 को एपल का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 22,500 रुपए) होगी। इसी इवेंट में एक अपडेटेड आईपैड एयर को लॉन्च किया जा सकता है। आईपैड एक मिड-रेंज टैबलेट लाइनअप होगी।