रूस-यूक्रेन के बीच तीसरी बातचीत भी बेनतीजा, यूक्रेन के 5 शहरों में लगातार दूसरे दिन सीजफायर

# ## International

(www.arya-tv.com)रुस और यूक्रेन की जंग का आज 13वां दिन है। इस बीच, सबसे बड़ा अपडेट यह है कि युद्ध विराम को लेकर दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। सोमवार को बेलारूस में हुई इस बातचीत में युद्ध के बीच लोगों को निकालने के लिए यूक्रेन में ह्यूमन कॉरीडोर बनाने पर सहमति नहीं बनी।

इस बीच, एक अच्छी खबर यह है कि रूस ने लगातार दूसरे दिन रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए सीजफायर जारी रखने की बात कही है। आज कीव, खार्किव, सूमी, चर्नीहीव और मारियुपोल शहरों में युद्ध विराम रहेगा। सोमवार को भी इन्हीं पांच शहरों में संघर्ष विराम रखा गया था।

इधर, रूसी बमबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहे हैं। इनमें बच्चे, बुजुर्गों से लेकर बीमार तक शामिल हैं। इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकेंगे कि कल तक बेहतर जिंदगी का ख्वाब देखने वाली आंखों में अब केवल आंसू बचे हैं।

इन्फोग्राफिक से समझिए यूक्रेन पर हमले के पीछे पुतिन की मंशा
​​​​​​
​यूक्रेन सोवियत संघ का हिस्सा था। जब USSR का विघटन हुआ, तो यूक्रेन ने आजादी का ऐलान कर दिया। इसके बाद असली टकराव तब पैदा हुआ, जब यूक्रेन ने NATO में शामिल होने की कोशिश की। रूस ने इसका विरोध किया और घोषित तौर पर इसे ही जंग की वजह बताया जा रहा है, लेकिन क्या इसके पीछे पुतिन की कोई और मंशा भी छिपी हो सकती है?