(www.arya-tv.com) शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए मार्च में स्पेन जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस गाने में आईलैंड सिटी के फेमस बीच और लाइमस्टोन के पहाड़ों को कवर करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने स्पेन की लोकेशन को फाइनल किया। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
राजू हिरानी की अपकमिंग फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू
शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई स्थित फिल्मसिटी में इस फिल्म के सेट का काम शुरू हो गया है। इसकी कहानी एक अवैध अप्रवासी पर बेस्ड है, जिसका कैरेक्टर शाहरुख निभाते नजर आएंगे। इसमें लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं वहीं विक्की कौशल भी एक कैमियो करते दिखेगें। हालांकि अभी तक दोनों के इस फिल्म में ऑन बोर्ड आने की खबर की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।