ओमिक्रॉन वैरिएंट का फैलाव बढ़ रहा है, महामारी की गंभीरता कम हो रही

# ## International

(www.arya-tv.com) दुनिया में जैसे-जैसे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का फैलाव बढ़ रहा है, महामारी की गंभीरता कम हो रही है। जिन देशों में ओमिक्रॉन के 80% से ज्यादा केस मिलने लगे हैं, वहां रोज होने वाली मौतों में गिरावट होने लगी है। अमेरिका और ब्रिटेन इसके प्रमुख उदाहरण हैं। सोमवार को दुनिया में अब तक के सर्वाधिक 14.49 लाख नए मरीज मिले और 6,433 मौतें हुईं। दो महीने पहले जब रोज औसतन 7 लाख मरीज मिल रहे थे, तब मौतों का रोजाना औसत 7,317 था।

 दो महीने पहले ओमिक्रॉन नहीं , डेल्टा  था

यानी, दो महीनों में रोज मिलने वाले मरीज 106% बढ़ गए, जबकि मौतें 12% घट गईं। दो महीने पहले ओमिक्रॉन नहीं था, डेल्टा वैरिएंट प्रमुख था। अब ओमिक्रॉन दुनिया के 119 देशों में पहुंच चुका है और डेल्टा के मुकाबले 5 से 7 गुना तेजी से फैल रहा है।

तीन से चार हफ्तों में यह दुनियाभर में डेल्टा की जगह ले लेगा

विशेषज्ञों का मानना है कि यह आने वाले तीन से चार हफ्तों में यह दुनियाभर में डेल्टा की जगह ले लेगा। अभी तक का ट्रेंड बता रहा है कि उसके बाद रोज होने वाली मौतों में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए विशेषज्ञों को भरोसा होने लगा है कि अब महामारी की गंभीरता का अंत होने वाला है।

  • दुनिया के 119 देशों में ओमिक्रॉन फैल रहा है। 115 देशों में ओमिक्रॉन से 1 भी मौत नहीं।
  • दुनिया में 2.89 लाख ओमिक्रॉन केस। विशेषज्ञ बता रहे कि ये सिर्फ सीक्वेंसिंग के बाद मिले केस हैं। सिर्फ 5% केसों की सीक्वेंसिंग हो रही हैं। यानी असल केस इससे 20 गुना हो सकते हैं।

मरीज बेशक दोगुने आईसीयू  मरीजों की संख्या घटी

अमेरिका में रोज मिलने वाले मरीज बेशक दोगुने हो गए हैं, पर अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या लगातार घट रही है। अमेरिका में 1.18 करोड़ सक्रिय मरीज हैं। इनमें से सिर्फ 63 हजार अस्पताल में हैं। दो महीने पहले जब 65 लाख सक्रिय मरीज थे, तब 78 हजार मरीज अस्पताल में भर्ती थे। यानी, अब संक्रमित होने वालों को अस्पताल की जरूरत कम पड़ रही। यही ट्रेंड दूसरे देशों में दिख रहा है।