दूसरी ही गेंद पर राजवर्धन ने अब्दुल को शून्य पर बोल्ड कर, टीम इंडिया को दिलाई बड़ी कामयाबी

# ## Game

(www.arya-tv.com) अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 238 रनों का टारगेट दिया है। जवाब में PAK की शुरुआत खराब रही और दूसरी ही गेंद पर राजवर्धन हैंगरगेकर ने ओपनर अब्दुल वाहिद को शून्य पर बोल्ड कर टीम इंडिया को बड़ी कामयाबी दिलाई। 5 ओवर तक पाक का स्कोर 20/1 है।

राजवर्धन ने दिलाई अजय जडेजा की याद

अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 49 ओवर के खेल में 237 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के फास्ट बॉलर जीशान जमीर ने 5 विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया था, लेकिन इसके बाद मिडल ऑर्डर में विकेटकीपर आराध्य यादव (50 रन) और कुशाल ताम्बे (32) ने पारी को संभाला।

इसके बाद भी टीम इंडिया 200 रन के संघर्ष करती दिख रही थी, पर 8वें डाउन पर उतरे ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर ने तस्वीर पलट दी। उन्होंने 20 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रन बनाए और स्कोर को 237 तक पहुंचा दिया। राज्यवर्धन की बल्लेबाजी का स्टाइल कुछ ऐसा ही था, जैसा अजय जडेजा का 1996 के वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ था। जडेजा ने वकार यूनुस के एक ओवर में 22 रन जड़कर इंडिया का स्कोर 287 पर पहुंचा दिया था।

आराध्य का पहला अर्धशतक

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आराध्य यादव ने 81 गेंदों पर यूथ वनडे क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। यादव की यह पारी बहुत ही नाजुक हालातों में देखने को मिली। आराध्य 83 गेंदों पर 50 रन बनाकर जीशान की गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए।

जीशान ने तोड़ी टीम इंडिया की कमर

युवा तेज गेंदबाज जीशान जमीर ने कमाल की बॉलिंग करते हुए 60 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर में अंगक्रिश रघुवंशी (0) और इसके बाद मैच के तीसरे ओवर में रशीद क्रीज (6) और कप्तान यश धुल (0) को आउट कर सनसनी फैला दी। तब तक भारत ने महज 14 रन जोड़े थे। जीशान के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था, हालांकि वह ऐसा नहीं कर सके। चौथा विकेट जीशान ने आराध्य यादव (50) और 5वां विकेट राजयवर्धन (33) के रूप में ली।

U-19 क्रिकेट में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले यश धुल दूसरे भारतीय कप्तान बने। पहले- अजय रात्रा बनाम इंग्लैंड, 2001
5वें विकेट के लिए हरनूर सिंह और राज बावा ने 68 गेंदों पर 55 रन जोड़ थे।
7वें विकेट के लिए आराध्य यादव और कौशल तांबे ने 58 गेंदों पर 50 रन जोड़े।
कौशल तांबे ने 38 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली।