नोरा फतेही ने कपिल शर्मा के साथ ‘डांस मेरी रानी’ पर किया धमेकेदार डांस

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें द कपिल शर्मा शो के स्टेज पर ‘डांस मेरी रानी’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl दरअसल गुरु रंधावा और नोरा फतेही द कपिल शर्मा शो के न्यू इयर स्पेशल एपिसोड में नजर आने वाले हैंl दोनों अपने नए गाने ‘डांस मेरी रानी’ को प्रमोट करने आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा हैl

इस मौके पर गुरु रंधावा ने इस गाने पर परफॉर्म भी किया हैl वहीं नोरा फतेही द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ डांस करते नजर आएl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें सभी के साथ इंजॉय करते हुए देखा जा सकता हैl

नोरा फतेही द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ कर रही हैं मस्ती

नोरा फतेही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज सेट पर बहुत मजा आयाl डांस मेरी रानी का प्रमोशन भी हुआl एपिसोड 1 जनवरी 2022 को रिलीज होगाl’ इस मौके पर नोरा फतेही और गुरु रंधावा द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ मस्ती कर रहे हैंl इसमें कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और अर्चना पूरण सिंह नजर आ रही हैl

डांस मेरी रानी गाना हाल ही में रिलीज हुआ है

डांस मेरी रानी गाना हाल ही में रिलीज हुआ हैl इस गाने में नोरा फतेही ने शानदार डांस किया हैl वहीं कपिल शर्मा देसी अंदाज में तड़का लगाते नजर आ रहे हैंl सभी लोग कपिल शर्मा का डांस देखकर हंसने लगेl कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl एक फैन ने लिखा है, ‘नया वर्ष आप लोगों के साथ शुरू करने के लिए उत्साहित हूंl’ नोरा फतेही और गुरु रंधावा का यह एपिसोड टीवी पर 1 जनवरी से प्रसारित होगा।

नोरा फतेही सुकेश चन्द्रशेखर मामले में लगा रही है ईडी के चक्कर

नोरा फतेही इन दिनों सुकेश चन्द्रशेखर मामले में ईडी के चक्कर लगा रही है, जोकि 215 करोड़ रुपए का हैl उनपर सुकेश से कई महंगे उपहार लेने का भी आरोप लगा है, जिसे जल्द ईडी जब्त करने वाली हैl