भाजपा विधायक ने कमिश्नर को लिखा पत्र, पूछा- पांच साल से क्यों नहीं हटे कब्जे

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) मीरगंज के गांव रहपुरा जागीर में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे के मामले में अब स्थानीय विधायक डा. डीसी वर्मा खुलकर सामने आए हैं। उन्होंने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने को कहा है। लिखा है कि आखिर पांच साल में वहां कब्जे क्यों नहीं हटाए गए और प्रदर्शनकारियों को कौन संरक्षण दे रहा है।

गांव के लोग वहां ग्राम समाज की करीब साढ़े आठ सौ बीघा जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा होने की बात कह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सांसद संतोष गंगवार के कार्यालय और फिर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर धरना दिया। अधिकारियों ने जब बताया कि हाईकोर्ट के स्टे के कारण कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं की जा सकती है तो उसके बाद ग्रामीण गांव लौटे। लोगों का आरोप है कि चकबंदी विभाग ने करीब सौ बीघा कब्जा हटाया, लेकिन फिर कब्जा हटाने टीम लौटकर नहीं आई।

उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डा. डीसी वर्मा पर कब्जेदारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करते रहे। मामले में अब विधायक खुलकर सामने आए हैं। उनका कहना है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से रहपुरा जागीर में 850 बीघा भूमि पर कब्जा होने की जानकारी मिली है। लोगों ने भूमाफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है। सरकार की छवि खराब न हो इसलिए उन्होंने तीन बिंदुओं पर जांच कराने के लिए मंडलायुक्त आर रमेश कुमार को पत्र भेजा है।

इन बिंदुओं पर जांच कराने को कहा

– पिछले पांच वर्षों से हमारी सरकार डान, माफियाओं, बाहुबलियों, भूमाफियाओं को चिह्नित कर उन पर लगातार कार्रवाई कर भूमि खाली करा रही है तो रहपुरा जागीर में अब तक ऐसा क्यों नहीं हुआ।

– गांव रहपुरा जागीर की जमीनों पर किन लोगों के कब्जे हैं, वह कब से काबिज हैं।

– जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है उनका संरक्षण कौन कर रहा है। इन लोगों के क्या हित प्रभावित हो रहे हैं जो इतनी ठंड में भी धरने पर बैठे है। इससे हमारी सरकार की छवि खराब हो रही है ।