नोरा फतेही को मिल गया पार्टनर: गोवा के बीच पर गुरु रंधावा के साथ आईं नजर

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड की डांस दीवा नोरा फतेही का सॉन्ग कुसू-कुसू फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गया है। सक्सेसफुल आइटम नंबर के बाद नोरा छुटि्टयां मनाने के लिए गोवा पहुंचीं। यहां वे बीच पर गुरु रंधावा के साथ नजर आईं। इस वेकेशन की एक फोटो भी सामने आई है।

फोटो में नोरा शॉर्ट्स और टी शर्म में नजर आ रही हैं और गुरु रंधावा बीच शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही फैंस के मन में सवाल उठने लगे। फैंस पूछ रहे हैं कि क्या गुरु रंधावा और नोरा डेटिंग कर रहे हैं। हालंकि ये तो गुरु और नोरा किसी ने कन्फर्म नहीं किया है, पर दोनों “नाच मेरी रानी” सॉन्ग में काम कर चुके हैं।

अब तक 14 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा कुसू-कुसू सॉन्ग
कुसू-कुसू सॉन्ग 9 नवंबर को रिलीज हुआ था और इसे अब तक 14 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसकी लेरिक्स और म्यूजिक तनिष्क बागची का है। सिंगर जेहरा खान और देव नेगी ने ये गाना गाया है। सॉन्ग फिल्म सत्यमेव जयते-2 के लिए शूट किया गया था, जो कि 25 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार लीड रोल में हैं।

महंगे गिफ्ट को लेकर ED के निशाने पर हैं नोरा
तमिलनाडु के नेता टीटीवी दिनाकरन से ठगी के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताया कि उसने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही को कई महंगे गिफ्ट भेजे थे। नोरा से ED पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नोरा को सुकेश ने करीब एक करोड़ रुपए की BMW और एक आईफोन गिफ्ट किया था। नोरा से 14 अक्टूबर को ED ने पूछताछ की थी। पूछताछ में नोरा ने बताया कि साल 2020 में वे एक इवेंट में गई थीं। चेन्नई में हुए इस इवेंट में उन्हें सुकेश की पत्नी और एक्ट्रेस लीना पॉल ने बुलाया था।