(www.arya-tv.com) बरेली जिले में डेंगू मरीजों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, गुरुवार को डेंगू के आठ नए केस मिले, इस तरह कुल डेंगू मरीजों की संख्या 482 तक पहुंच गई है। वहीं दो और मौत के केस सामने आए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू के 90 सैंपलों में से आठ केस की एलाइजा रिपोर्ट पाजिटिव आई। डेंगू पाजिटिव सुभाष नगर, संजय नगर, फतेहगंज पश्चिमी, भमौरा, रामगंगा नगर, खन्नू मोहल्ला, भोजीपुरा व नवादा शेखान के हैं।
जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या पांच सौ लोगों के करीब पहुंचने से स्वास्थ्य महकमे की परेशानी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम के सहयोग से डेंगू पीड़ितों से संबंधित मुहल्लों में मच्छर रोधी छिड़काव शुरू करा दिया है।
वहीं फरीदपुर कस्बे के बक्सरिया मुहल्ला निवासी वृद्धा रामकिशोरी का निधन हो गया। वह शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल में उपचाराधीन थीं। इसके अलावा क्षेत्र के ही मुहल्ला परा दर्जी वाली गली निवासी नगर पालिका ठेकेदार और भाजपा कार्यकर्ता अरुण कश्यप की भी डेंगू से मौत हो गई। जिले में अब डेंगू से मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है। यह संख्या भी अब बढ़ रही है।
जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ने और ठीक समय पर निगरानी न होने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) प्रभारी से नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिले में आइडीएसपी प्रभारी का कामकाज संभाल रहे एपिडेमोलोजिस्ट डा.मीसम अब्बास पर इसकी गाज गिर सकती है। उनकी जगह प्रभार जल्द किसी और चिकित्सक को देने की तैयारी है।