(www.arya-tv.com)एपल के हाल ही लॉन्च हुए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS14 अपडेट को लेकर फेसबुक और एपल कंपनी आपस में भिड़ गई हैं। फेसबुक ने एपल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एपल के नए अपडेट से उसके प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले विज्ञापन बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर पिक्सल टूल की मदद से यूजर्स की ब्राउजिंग हिस्ट्री, सर्च किए गए प्रोडक्ट के हिसाब से टारगेट ऑडियंस को विज्ञापन दिखाता है। iOS14 अपडेट आने से फेसबुक ऐसा नहीं कर पा रही है। इससे विज्ञापन के जरिए प्रोडक्ट बेचने वालों और कंपनी को नुकसान हुआ है।
दरअसल एपल के फाउंडर टिम कुक ने iOS14 में आइडेंटिफायर फॉर ऐडवर्टाइजर (IDFA) फीचर अपडेट किया है। ये फीचर विज्ञापन करने वालों की पहचान कर लेता है और जिसे यूजर्स चाहे तो हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। इसकी वजह से फेसबुक आईफोन में विज्ञापन नहीं कर पा रहा है।
एपल के प्लेस्टोर
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में बताया है कि एपल के ऐप स्टोर पर उन्हीं ऐप्लीकेशन को परमिशन मिलती है, जो iOS 14 यूजर को किसी विज्ञापन करने वाली कंपनी के द्वारा ट्रक करने की जानकारी देता रहे। जो ऐप ऐसा नहीं करती हैं उन्हें एपल के प्लेस्टोर में नहीं रखा जाता है। इसके साथ ही एपल की पॉलिसी कुछ निश्चित डेटा को लेने से भी रोकती है।फेसबुक ने ऐडवर्टाइजर को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह इन परिवर्तनों के जवाब में जल्द ही iOS 14 डिवाइसेस से निपटने के लिए पिक्सल में बदलाव करेगी। ये यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।iOS 14.5 में किए गए बदलाव कुछ यूजर्स को पसंद आ रहा है। लेकिन जो विज्ञापनदाता अपने कारोबार को बनाए रखने के लिए फेसबुक पर भरोसा करते हैं, खासकर इस फेस्टिवल सीजन में, वे इस फीचर से निराश हुए हैं। साथ ही ऐसे यूजर्स जो किसी विज्ञापन को पसंद कर एक बार में क्लिक करके खरीद लेते थे, उन्हें अब परेशानी हो रही है।
कंपनी के बजट में लगातार परिवर्तन
फेसबुक परफॉर्मेंस मार्केटर हारून पॉल ने CNBC को बताया कि कंपनी के बजट में लगातार परिवर्तन हो रहा है। पॉल की कंपनी कैरोसेल फेसबुक पर पहले प्रतिदिन करोड़ डॉलर खर्च किया करती थी लेकिन अब वह लाख डॉलर ही खर्च करती है। iOS में बदलाव से पहले फेसबुक पर 80% ट्रैफिक अपने प्रोडक्ट पेज पर भेजा करते थे, जो अब 20% ही बचा है। फेस्टिवल सीजन में भी फेसबुक का ऐड बिजनेस में लगातार कमी हो रही है।