(www.arya-tv.com) फिल्म अभिनेता गोविंदा और टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक के परिवार के बीच का झगड़ा सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है, उल्टा पिछले कुछ वक्त में तो ये लड़ाई खुलकर समाने आ चुकी है। दोनों अभिनेताओं की पत्नियां एक दूसरे को सख्त नामपसंद करती हैं और ये बात कई बार उनके बयानों में ज़ाहिर हो चुकी है, हालांकि कृष्णा हमेशा अपने मामा की तारीफ करते हैं और उन्हें इज्जत देते हैं। लेकिन कश्मीरा और सुनीता एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती हैं।
कुछ दिन पहले सुनीता ने कश्मीरा पर हमला बोलते हुए उन्हें बुरी बहू बताया था, और कहा था कि उनके आने के बाद से घर में तनाव शुरू हो गया। सुनीता के इस हमले पर अब कश्मीरा शाह ने जवाब दिया है। कश्मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सुनीता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने जिस संदर्भ में ट्वीट किया है उससे साफ समझ आ रहा है कि ये ट्वीट उन्होंने अपनी मामी सुनीता के लिए ही किया है।
कश्मीरा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘काम के सिलसिले में कहीं बाहर गई हुई थी अभी वापस लौटी हूं और मैं पढ़ रही हूं कि लोग हमारे परिवार के विवाद में अपना हाथ साफ कर रहे हैं। एक बयान को पढ़ते वक्त मेरे बेटे ने मुझसे पूछा कि ये खराब बहू क्या होता है? मैंने जवाब दिया ‘वो जिसे एक क्रूस सास मिली हो
आपको बता दें कि पिछले दिनों मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार के बीच का विवाद कभी शांत नहीं होगा और वो कभी दोबारा कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहतीं।
सुनीता से एसी जलीकटी सुनने के बाद कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने भी मामी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी और यहां तक कह दिया था कि ये सुनीता कौन है, मैं नहीं जानती ? जिसके बाद ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था, ‘असल में तो घर में तनाव तबसे ही शुरू हुआ जब हम घर में एक खराब बहू को लेकर आए थे’।