(www.arya-tv.com) महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीमा सड़क संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है। संगठन की ओर से मेजर आइना को देहरादून की आरसीसी कंपनी की कमान सौंपी गई है। मेजर आइना के नेतृत्व में कैप्टन अंजना, एईई भावना जोशी व विष्णु माया को भी नियुक्त किया गया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में बताया गया कि सीमावर्ती इलाकों में इन महिला सैन्य अधिकारियों की सड़क निर्माण की जिम्मेदारी होगी। यह पहली महिला आरसीसी कंपनी उत्तरी पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्र में चार सड़कों का निर्माण करेगी। इन महिला अधिकारियों की नियुक्ति 30 अगस्त को की गई थी।
भारत-चीन सीमा पर भी तैनात की गई थी महिला अधिकारी
इससे पहले सीमा सड़क संगठन की ओर से जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स की अधिकारी वैशाली एस हिवासे को भारत-चीन सीमा पर कनेक्टिविटी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चुनौती से भरे इलाके में वह रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं। उन्हें 28 अप्रैल को नियुक्त किया गया था। इसके बाद बीआरओ ने 30 अगस्त को इंडियन आर्मी इंजीनियर की पहली महिला मेजर आइना को आरसीसी का चार्ज सौंपा है।