तेजी से वजन घटाने के लिए अपनाये ये डाइट

Health /Sanitation

तेजी से वजन कम करना चाहते हैं? तो आप अपने डाइटिशियन की सलाह से अपने लिए डाइट प्लान चुन सकते हैं. वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किये जा रहे डाइट प्लान्स (Diet Plan) में से एक है इंटरमीटेंट फास्टिंग. यह एक तरह का डाइट प्लान है, जिसमें डाइटर्स को 12 घंटे के अंदर ही अपने मील्स ले लेने होते हैं. कुछ लोग इससे ज्यादा समय तक भूखे रहते हैं, जोकि 14 से 18 घंटे तक का हो सकता है. अक्सर लोग वजन कम करने के लिए घरेलू उपाय, वजन कम करने के लिए भोजन या वजन कम (Weight Loss Tips) करने के सबसे उत्तम उपाय तलाशते हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि असल में वेट लॉस जर्नी इतनी भी आसान नहीं जितना कि शुरुआत में लगती है.

अक्सर लोग कहते हैं कि गर्म पानी पीने से मोटापा कम होता है. यह भी काफी हद तक आपके काम आ सकता है, लेकिन सही तरह से इस्तेमाल करने पर ही. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वजन कैसे कम करें और वजन कम करने का आपका लक्ष्य कैसे पाएं. कैसे होगा तेजी से वजन कम, डाइट प्लान जो कम करेगा बैल फैट

1. बैली फैट को बर्न करने के लिए लें ब्लैक कॉफी. माना जाता है कि फास्टिंग के दौरान ब्लैक कॉफी नहीं पीनी चाहिए. लेकिन अगर आप फास्टिंग पर हैं और वजन कम करना चाहते हैं, तो ब्लैक कॉफी लें. यह तेजी से वजन घटाने और बैली फैट बर्न करने में मदद करेगी. हालांकि हम इसके पीछे के वैज्ञानिक तर्क या दावे की बात नहीं करते. यह माना जाता है कि वजन कम करने के लिए और एक्स्ट्रा कार्बस को हटाने के लिए आप ब्लैक कॉफी को ले सकते हैं.

2. वजन कम करने के लिए हल्का खाना खाएं. अगर आप उपवास पर है और वजन भी कम करने का इरादा रखते हैं तो आप व्रत को खोलते समय जंक फूड या हेवी खाना न खाएं. ऐसा कर आप अपनी दिन भर की मेहनत को बर्बाद  कर सकते हैं. हो सकता है कि 12 से 14 घंटे के उपवास के बाद आपको बहुत ज्यादा भूख लगी हो, लेकिन इस भूख को आप अगर सही आहार की तरफ मोड देंगे तो यह की फास्टिंग कर रहे हों, तो आप फास्ट खत्म होने तक काफी भूखा महसूस कर सकते हैं. लेकिन अपनी इस भूख को खत्म करने के लिए हेल्दी आहार का सहारा लें. कुछ भी फटाफट मिलने वाला आहार न लें.

3. अगर आपने वजन कम करने के लिए फास्टिंग की है तो इस बात का ध्यान रखें कि फास्टिंग से पहले और बाद में जो भी आहार आप लें वह पोषण से भरपूर हो. ऐसा आहार न लें जो केवल पेट भरने का काम करे. आपको पेट भरने के साथ ही साथ ऐसा आहार लेना है जो आपके शरीर की जरूरतों को पूरा कर सके. अपने आहार में ब्राउन राइज, शकरकंदी वगैरह शामिल करें. ऐसा आहार लें जो आपको ऊर्जा प्रदान करे.

4. थोड़ा-थोड़ा खाएं. माना कि उपवास के बाद आपकी भूख क्योंकि आप संयमित और सीमित खा रहे हैं इसलिए जरूरी है कि शरीर को पूरा पोषण मिलता रहे. इसके लिए आप एक ही बार में बहुत सारा खाने के बजाए थोड़ी-थोड़ी देर में भी खा सकते हैं. ऐसा करने से आप अपने शरीर की जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे और बहुत ज्यादा कैलोरी इनटेक से भी बच जाएंगे. यह आपके मैटाबॉलिज्म के लिए भी बहुत अच्छा है. जोकि वजन कम करने और फैट बर्न करने में मददगार है.