दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता ने कहा, साइकिल की निकल चुकी हवा

UP

(www.arya-tv.com)बाराबंकी में सूफी संत हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि साइकिल की हवा निकल चुकी है, रिम टेढ़ा हो गया और हाथी घर बैठ गया है। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि कटे हुए पंजे से खून रिस रहा है।

दरअसल, अखिलेश की साइकिल यात्रा पर शाहनवाज ने चुटकी ली। साथ में, उन्होंने बसपा और कांग्रेस को भी लपेट लिया। सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कमल का फूल खिला है, इसे खिला रहने दीजिए।

फूड पार्क का किया निरीक्षण
शाहनवाज बाराबंकी में बन रहे फूड पार्क का अवलोकन करने पहुंचे थे। दरगाह से बाहर निकलते ही शाहनवाज हुसैन विपक्ष पर हमलावर हो गए और सपा, बसपा और कांग्रेस को नींद से जागने वाली पार्टी कह दिया। कहा कि सपा ने वैक्सीन पर काफी भ्रम फैलाया और अब उन्हें वैक्सीन चाहिए। वैक्सीन समाजवादियों, बसपाइयों और कांग्रेसियों को भी लगेगी, क्यों कि यह विकास की वैक्सीन है।