CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी:लखनऊ की छात्रा निवेदिता और सिद्धि के 99.4% नंबर

Uncategorized

(www.arya-tv.com)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे जारी कर दिए। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा डिजीलॉकर और SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।

बीते वर्षों की तरह इस बार भी लखनऊ के स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। इंदिरा नगर सी-ब्लॉक स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल की छात्रा निवेदिता और सिद्धि गुप्ता ने 99.4% अंक हासिल किए। इस साल प्रदेश में करीब 2 लाख स्टूडेंट्स 10वीं में थे। जबकि लखनऊ में 10वीं के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 19,636 है।

CBSE कोऑर्डिनेटर स्वेता अरोड़ा के मुताबिक 12वीं की ही तरह 10 का रिजल्ट भी बोर्ड द्वारा सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जो भी स्टूडेंट्स रिजल्ट से संतुष्ट नही होंगे उनके लिए एग्जाम का ऑप्शन जरूर रहेगा। इससे पहले 30 जुलाई को CBSE ने 12वी का रिजल्ट जारी किया था।

साल में सबसे बेहतर सेशन को रेफरेंस ईयर माना

इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना गया है। विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका रहा। रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं।

इस फॉर्मूले से जोड़े गए 100 अंक

  • 20 अंक – इंटरनल असेसमेंट
  • 10 अंक – यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट
  • 30 अंक – मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट
  • 40 अंक – प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन

इस साल भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं

इस साल कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट स्कीम के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला लिया था। ऐसे में इस साल भी बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। वहीं, रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का भी मौका दिया जाएगा।

एक्सपर्ट की राय- स्टूडेंट सेंट्रिक रिजल्ट

गोमती नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सीबी पी वर्मा ने कहा, CBSE द्वारा घोषित बोर्ड परिणाम अभी तक ज्यादातर स्टूडेंट्स व स्कूल्स की अपेक्षाओं के अनुरूप रहा है। 12वीं के बाद आज हाई स्कूल के रिजल्ट जारी हुए हैं। इवैल्यूएशन के लिए सधे फॉर्मूले को इजाद किया गया था और अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार उसका इम्प्लीमेंटेशन भी सही तरीके से हुआ है। परिणाम में छात्रों के विविध परीक्षाओं में प्रदर्शन को शामिल किया गया है, इसलिए इसे स्टूडेंट सेंट्रिक रिजल्ट भी कहा जा सकता है।