(www.arya-tv.com)सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती जिले का दौरा करने जा रहे हैं। जहां वह लगभग 3 घंटे रहेंगे। उनके आगमन से पहले ही जिला प्रशासन ने आल इज वेल कर लिया है। देर रात से ही सड़कों की सफाई कराई जा रही है। रातों-रात रंग रोगन और गड्ढों को भी भरने का काम करा लिया गया है। हालांकि, लगभग साल भर बाद सीएम योगी आज श्रावस्ती पहुंच रहे हैं।
एक दिन पहले पहुंच गए सुरक्षाकर्मी
सीएम योगी की सुरक्षा के लिए जिले में एक दिन पहले ही उनके 20 सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही 6 एनएसजी कमांडों भी पहुंचे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन ने पांच थानों की फोर्स सुरक्षा में लगाई हुई है। जोकि चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे। सीएम योगी का हेलीकाप्टर दोपहर 1।45 मिनट पर श्रावस्ती के पुलिस लाइन लैंड करेगा।
देवीपाटन मंडल की भी समीक्षा करेंगे सीएम
श्रावस्ती पहुंच कर वह दोपहर 1.55 पर भिनगा पहुंचकर जिला चिकित्सालय एवं वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण करेंगे। यहां वह अधिकारीयों से बातचीत कर जानेंगे कि जिले में कोविड और वैक्सीनेशन की रफ्तार यहां कैसी है। इसके बाद दोपहर 2.15 पर कलेक्ट्रेट सभागार में पहुचेंगे। जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीएम बैठक करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में ही दोपहर 4 बजे सीएम देवीपाटन मण्डल के विकास कार्यो कानून व्यवस्था एवं कोविड प्रबन्धन की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद वह मीडिया से भी रूबरू होंगे।
बलरामपुर में करेंगे आराम
बलरामपुर में शाम 5.45 बजे तुलसीपुर के भवनियापुर में बने हेलीपैड पर सीएम का हेलीकाप्टर उतरेगा। वहां से शाम 6 बजे शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। यहीं पर सीएम योगी जिले के विधायकों व देवीपाटन महंत मिथलेश नाथ योगी से मुलाकात करेंगे। जबकि सीएम योगी रात्रि विश्राम शक्तिपीठ देवीपाटन में ही करेंगे। बुधवार सुबह 9.15 बजे जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हो जायेंगे।