DIG रैंक के 10 IPS अफसरों का तबादला, देर रात जारी हुआ आदेश

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में सोमवार देर रात कई बड़े बदलाव हुए। शासन ने 10 सीनियर IPS और चार PPS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। ये सभी DIG रैंक के अफसर हैं। आजमगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर और मिर्जापुर के DIG भी बदल दिए गए हैं। देखिए पूरी लिस्ट…

IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

नाम मौजूदा तैनाती कहां ट्रांसफर हुए
आनंद प्रकाश तिवारी DGP मुख्यालय से अटैच एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानपुर
चंद्रप्रकाश-2 PTS उन्नाव DIG UPSSF लखनऊ
उपेंद्र अग्रवाल DIG सहारनपुर DIG पुलिस मुख्यालय लखनऊ
धर्मेंद्र सिंह DIG ट्रैफिक मुख्यालय DIG रेलवे लखनऊ
जे रविंद्र गौड़ DIG मिर्जापुर DIG गोरखपुर
डॉ. प्रीतिंदर सिंह DIG गोरखपुर DIG सहारनपुर
आरके भारद्वाज DIG SIT DIG मिर्जापुर
अखिलेश कुमार एडिशनल पुलिस कमिश्नर, वाराणसी DIG आजमगढ़
सुभाष चंद्र दुबे DIG आजमगढ़ एडिशनल पुलिस कमिश्नर, वाराणसी
विकास कुमार एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर, वाराणसी एसपी सिटी, आगरा

PPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

नाम मौजूदा तैनाती कहां ट्रांसफर हुए
राम अर्ज ASP क्राइम, मेरठ ASP बिजनौर
अनित कुमार ASP बिजनौर ASP क्राइम, मेरठ
मोहिनी पाठक ASP CBCID मेरठ ASP UP-112 मुख्यालय, लखनऊ
राम सुरेश ASP EOW, मुख्यालय, लखनऊ उप सेनानायक, 27वीं वाहिनी PAC सीतापुर