(www.arya-tv.com)आज भगवान शिव का प्रिय श्रावण माह का दूसरा सोमवार है। प्रदेश भर के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज है तो वहीं वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ धाम में भोर से ही भक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े हैं। आज भोर में 4 बजे मंगला आरती से पहले महादेव का शिव शक्ति स्वरूप में श्रृंगार किया गया। मंगला आरती के बाद बाबा दरबार का पट खुला तो कतारबद्ध शिवभक्तों की खुशी का ठिकाना न रहा। सुबह 8 बजे तक 4 घंटे में 32 हजार भक्तों ने जल चढ़ाया है।
हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए शिवभक्त बाबा की झांकी का दर्शन कर और उन्हें अरघे से जल अर्पित कर अपनी मनोकामना के सफल होने की प्रार्थना करते नजर आए। इस दौरान कोविड-19 को लेकर सख्ती बरती गई। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए आगाह करते दिखे। तमाम श्रद्धालु मास्क पहने भी नजर आए।
यहां करें काशी विश्वनाथ के LIVE दर्शन
गर्भगृह से पहले ही बाबा का दर्शन
मंदिर के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि स्टील की बैरिकेडिंग में रेड कार्पेट से गर्भगृह तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एलईडी स्क्रीन में बाबा के दर्शन-पूजन की व्यवस्था की गई है। कोरोना महामारी को देखते हुए हर 6 घंटे पर मंदिर में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। पीने के पानी और टॉयलेट के साथ ही डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खोया-पाया केंद्र भी बनाया गया है। शिवभक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है। श्रद्धालुओं से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि वह मास्क जरूर पहने रहें।
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए शहर में रूट डायवर्जन की व्यवस्था
- मैदागिन से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को मैदागिन से आगे नही जाने दिया जाएगा। यह ट्रैफिक मैदागिन चौराहे से लहुराबीर, मलदहिया की ओर लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ भेजा जाएगा।
- लक्सा की तरफ से आने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को लक्सा थाने से आगे नही जाने दिया जाएगा। यह ट्रैफिक गुरूबाग से कमच्छा की ओर तथा लक्सा से बेनिया की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को बेनिया तिराहे से आगे जाने नही दिया जाएगा। यह ट्रैफिक बेनियाबाग वाया औरंगाबाद पुलिस चौकी से लक्सा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहे से आगे नही जाने दिया जाएगा। यह ट्रैफिक भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
- भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तिलभांडेश्वर से आगे नही जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अस्सी तथा भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जाएगा।