अगस्त में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं ये सीरीज और फिल्में

Uncategorized

(www.arya-tv.com)अगस्त महीने में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ओटीटी प्लेटफॉर्म में आ रहीं फिल्मों और सीरीज के जरिए दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं इस महीनें में कौन सी वेब सीरीज और फिल्में किन प्लेटफॉर्म पर, किन तारीखों में रिलीज होने जा रही है-

बालकनी बडी

रिलीज डेट- 1 अगस्त

प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर

कास्ट- अमोल पराशर, ऐशा अहमद

डायल 100

रिलीज डेट- 6 अगस्त

प्लेटफॉर्म- जी 5

कास्ट- मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता, साक्षी तंवर​​​​​

शेरशाह

रिलीज डेट- 12 अगस्त

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

कास्ट- सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी

भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया

रिलीज डेट- 11 अगस्त

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

कास्ट- अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, संजय दत्त, शरद केलकर​​​​​​​