दाढ़ी-बाल सफेद होने से बुड्ढा लगने लगा जेल में बंद बाहुबली, जज से बोला-हर कैदी को TV की सुविधा, मुझे क्यों नहीं

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश का बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस केस को लेकर बाराबंकी की सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया। इस बीच मुख्तार अंसारी की एक्सक्लूसिव तस्वीर आई। तस्वीर में मुख्तार सफेद दाढ़ी-बाल में बुड्ढा दिखाई दे रहा है। सोमवार को सुनवाई कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पेशी की अगली तारीख 19 जुलाई रखी है।

जज से कहा…आप आदेश कर देंगे तो मुझे टीवी मिल जाएगी

पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने एक बार फिर टीवी की मांग को दोहराई। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को टीवी की सुविधा दी जा रही है, लेकिन मेरे बैरक में टीवी नहीं लगवाई गई। मैं एक स्पोर्ट्समैन हूं। इसलिए इसलिए मुझे भी बैरक में टेलीविजन की सुविधा दी जाए। इसके बाद मुख्तार अंसानी ने जज साहब से कहा कि, आप आदेश कर देंगे तो मुझे टीवी मिली जाएगी।

टीवी की मांग को आर्डर शीट में दर्ज किया

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि, कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनके क्लाइंट ने जेल में टेलीविजन लगवाये जाने की मांग की थी। जिसपर जेल प्रशासन ने शासन को पत्र भेज टीवी के लिए बजट की मांग की थी। जेल प्रशासन ने शासन से बजट मिलने के बाद मुख्तार अंसारी के बैरक में टीवी लगवाने का आश्वासन दिया था। उसे आज कोर्ट आर्डर शीट में दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि, विवेचना अधिकारी ने सोमवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया है ।

विवेचना अधिकारी ने आरोप पत्र दाखिल किया

मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि, सोमवार को पेशी पर कोई आदेश नहीं हुआ है बल्कि, मुख्तार अंसारी की मांग पर बांदा जेल प्रशासन ने अपना जवाब दाखिल किया है। जेल प्रशासन ने कहा कि, बजट मिलने के बाद टीवी की सुविधा दी जाएगी। इसपर मुख्य दंडाधिकारी राकेश ने इसे कोर्ट आर्डर शीट में दर्ज कर लिया। पर इसपर कोई आदेश नहीं दिया। वहीं, सुरेंद्र शर्मा जो इस केस में बाहर चल रहे हैं। उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही सबसे पहले गिरफ्तार हुए राजनाथ यादव का 90 दिन का समय पूरा हो चुके हैं। इसपर उन्होंने 167 सब क्लास 2 सीआरपीसी के तहत प्रार्थना पत्र दिया था। जिसपर विवेचना अधिकारी ने आरोप पत्र दाखिल किया है।