मेदांता में भर्ती आजम खान:यूरिन में रुकावट की समस्या हुई दूर,अब नहीं करना होगा ऑपरेशन; पर पोस्ट कोविड समस्याएं बढ़ी

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)लखनऊ मेदान्ता में भर्ती पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा के कद्दावर नेता आजम खान के पेशाब में रूकावट की समस्या दवा से दूर करने का दावा चिकित्सकों ने किया है। पेशाब के लिए डाली गई नली (कैथेडर) को निकाल दिया गया है। शनिवार को जांच रिपोर्ट में यूरिन फैक्टर्स सामान्य होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन को टाल दिया है। इस बीच उन्हें पोस्ट कोविड समस्याओं ने घेर लिया है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें कमजोरी, चलने में चक्कर आना, तनाव, नींद न आना, भूलने की परेशानी जैसी कई समस्याएं हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

09 मई को मेदांता में हुए थे भर्ती

रामपुर सांसद आजम खान को 9 मई को सीतापुर जेल से लाकर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनके फेफड़ों और गुर्दों के संक्रमण में सुधार है। यूरोलॉजी के अलावा न्यूरोलॉजी व मानसिक रोग विशेषज्ञ की निगरानी में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस बीच कोविड नेगेटिव उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी पहले से कहीं हद तक स्वास्थ बताएं जा रहे है। हालांकि, उनको डिस्चार्ज करने के सवाल पर फिलहाल चिकित्सक कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे है।

क्या बोले मेदांता डायरेक्टर

मेदान्ता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के अनुसार आजम खान के पेशाब की रुकावट दूर हो गई है पर उन्हें पोस्ट कोविड समस्याएं बढ़ी है। जिसका उपचार किया जा रहा है। बता दे, सपा नेता के बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी।वहीं, आजम के फेफड़े में वायरस का असर हो गया था।ऐसे में फेफड़े में फाइब्रोसिस और कैविटी हो गई थी।साथ ही पैथोलॉजिकल रिपोर्ट में पैरामीटर गड़बड़ आएं थे। प्लेटलेट्स काउंट भी कम हुए हैं और क्रिएटनिन बढ़ा पर उपचार बाद उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिला।