(www.arya-tv.com)ओमान की राजधानी मस्कट घूमने गई लखनऊ निवासी महिला की तबियत बिगड़ने पर अमेरिका में रह रहे उसके बेटे ने मेदांता अस्पताल में एयरलिफ्ट कराया है।मेदांता लखनऊ के डॉक्टरों के अनुसार महिला को मल्टी ऑर्गन से जुड़ी परेशानी है।उसके फेफड़े, गुर्दे, लिवर ठीक तरह से काम नही कर पा रहे है।
ओमान की राजधानी मस्कट से किया गया है एयरलिफ्ट –
मेदान्ता के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक रविवार को मस्कट से लखनऊ एयरपोर्ट पर एयरलिफ्ट हुई महिला को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से लाकर यहां आईसीयू में भर्ती किया गया है।क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ. दिलीप की निगरानी में महिला का उपचार चल रहा है।कई बार उसकी डायलिसिस की जा चुकी है। कुछ दिनों पहले मस्कट में वह रिश्तेदार के यहां घूमने गई थी। फेफड़ों में संक्रमण होने पर वहां के एक अस्पताल में भर्ती हुई। मगर उसी दौरान हार्ट अटैक आने के कारण मरीज के दूसरे अंगों ने काम करना बंद कर दिया।इसके बाद अमेरिका में रह रहे उसके बेटे ने बेहतर इलाज के लिए मेदांता लखनऊ से संपर्क साध कर यहां भर्ती कराया।उसका ईलाज शुरु हो चुका है और उसे गहन निगरानी में रखा गया है।हालांकि महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
मेदांता में ही चल रहा रामपुर सांसद आजम खान का उपचार –
कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खान भी मेदांता लखनऊ में भर्ती है।उन्हें सीतापुर जेल से कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ 09 मई को मेदांता में भर्ती कराया गया था।हालांकि अब दोनों ही कोरोना नेगेटिव हो चुके है पर पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशनस के कारण अभी भी उनका उपचार अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।