नौ अस्पतालों में हुई सीएमएस की तैनाती:लखनऊ के रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय की कमान डा. सुशील प्रकाश वर्मा को

UP

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय सहित नौ अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक यानी सीएमएस की तैनाती की गई है।प्रदेश के हरदोई, खीरी, वाराणसी, गाजीपुर, कासगंज, इटावा, ललितपुर में वहीं तैनात वरिष्ठ परामर्शदाताओं को सीएमएस बनाया गया है जबकि कासगंज में अलीगढ़ जिला अस्पताल से और अलीगढ़ में आगरा के संयुक्त निदेशक मंडल को सीएमएस पद की जिम्मेदारी दी गई है।पंडित रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. सुशील प्रकाश वर्मा को इसी अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य ने जारी किया आदेश –

सोमवार को यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से ट्रांसफर आर्डर जारी किए गए हैं।अब तक जिला चिकित्सालय हरदोई में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डा. जेएन तिवारी को इसी अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। इसी तरह जिला महिला चिकित्सालय खीरी में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात डा. ज्योति मेहरोत्रा को भी इसी अस्पताल के सीएमएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनको मिली यहां तैनाती –

पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता डा. राजकुमार सिंह, जिला चिकित्सालय गाजीपुर में वरिष्ठ परामर्शदाता डा. राजेश कुमार सिंह, जिला चिकित्सालय इटावा में वरिष्ठ परामर्शदाता डा. मनमोहन आर्या और जिला चिकित्सालय ललितपुर में वरिष्ठ परामर्शदाता डा. राजेंद्र प्रसाद को भी उसी चिकित्सालय में सीएमएस बनाया गया है।उधर आगरा मंडल के संयुक्त निदेशक डा. राजीव सिंघल को सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ का नया सीएमएस और मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अलीगढ़ में वरिष्ठ परामर्शदाता डा. सेंसर पाल सिंह सिंधु को जिला संयुक्त चिकित्सालय कासगंज का नया सीएमएस बनाया गया है।