(www.arya-tv.com)साइप्रस के दक्षिणी पहाड़ी इलाके में जंगल भीषण आग में तबाह हो गए हैं। वन विभाग के निदेशक चारलाम्बोस अलेक्जेंड्रो के अनुसार साइप्रस के इतिहास में ये आग अब तक की सबसे भयंकर है। इससे पहले 1974 में इस तरह की घटना हुई थी। आग में झुलसकर मिस्र के चार नागरिकों की मौत हो गई है। आग की जद में आकर 50 स्क्वेयर किमी का क्षेत्र खाक हो गया है।
इजराइल और इटली जैसे देशों ने अग्निशमन विमान मदद के लिए भेजे हैं। 67 साल के व्यक्ति को पकड़ा है, पुलिस को संदेह है कि इसने खेत में लकड़ी और घास जलाई जिससे आग लगी। साथ ही बढ़ते तापमान के एंगल से भी जांच की जा रही है।