स्पेस में फिल्म शूटिंग की रेस:टॉमक्रूज की मिशन इम्पॉसिबल के बाद रूस भी स्पेस में शूट करेगा फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)हॉलीवुड और रूसी फिल्म इंडस्ट्री के बीच इन दिनों एक रेस चल रही है। ये रेस चौंकाने वाली है, क्योंकि दोनों इंडस्ट्री स्पेस में पहले अपनी फिल्म शूट करना चाहती हैं। मिशन इम्पॉसिबल स्टार टॉम क्रूज अपनी अगली फिल्म स्पेस में शूट करेंगे। उधर, रूसी अभिनेत्री यूलिया पेरेसिल्ड ने बताया कि वे भी शूटिंग के लिए जल्द ही स्पेस में जाएंगी। उन्होंने कहा है कि हम फर्स्ट ही नहीं, बल्कि बेस्ट होना चाहते हैं।

डॉक्टर की स्टोरी पर आधारित होगी रूसी फिल्म
36 साल की यूलिया फिल्म डायरेक्टर क्लिम शिपेंको के साथ 5 अक्टूबर को काजकिस्तान के बाइकोनुर कॉस्मोड्रोम से रूसी रॉकेट में रवाना होंगी। इस प्रोजेक्ट का ऐलान पिछले साल सितंबर में हुआ था। अभी इस फिल्म का नाम नहीं फाइनल हुआ है, पर बताया जा रहा है कि ये एक डॉक्टर पर आधारित है, जिसे एक कॉस्मोनॉट की जान बचाने के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) भेजा जाता है।

इस फिल्म का बजट भी अभी नहीं बताया गया है। हालांकि, स्पेस में शूटिंग होनी है तो जाहिर है कि ये प्रोजेक्ट महंगा ही होगा। रूस की रॉस कॉसमॉस एजेंसी ने भी कहा है कि हम दूसरे लोगों के लिए भी दरवाजे खोलना चाहते हैं। एजेंसी ने ये भी बताया कि यूलिया और शिपेंको का मेडिकल, स्पेस फ्लाइट सेशन और क्रिएटिव सेलेक्शन प्रॉसेस शुरू हो चुका है।

इस पूरे प्रोजेक्ट को रूस का सरकारी मीडिया चैनल वन कवर करेगा। इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर रॉस कॉसमॉस एजेंसी के चीफ दिमित्री रोगोजिन और चैनल वन के डायरेक्टर कॉनस्टेनटीन अर्न्स्ट रहेंगे।

उधर, टॉम क्रूज का प्रोजेक्ट पिछले साल मई में अनाउंस किया गया था। इस प्रोजेक्ट के लिए टॉम क्रूज ने यूनिवर्सल पिक्चर्स से बात की थी। बताया जा रहा है कि इसका बजट करीब 1500 करोड़ रुपए होगा। फिल्म के डायरेक्टर डग लीमैन होंगे। इस प्रोजेक्ट में नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स भी शामिल होगी। नासा के चीफ ने भी इस प्रोजेक्ट में शामिल होने पर खुशी जाहिर की है।