न्यूयॉर्क की वेनेसा ने वेडिंग ड्रेस पहनकर दो हफ्ते में 285 किमी की दूरी तय की

Game

(www.arya-tv.com)47 साल की वेनेसा रेसर ने वेडिंग ड्रेस पहनकर जब सड़कों पर दौड़ना शुरू किया तो लोग देखकर हैरान रह गए। इस साइकोथैरेपिस्ट ने दो हफ्ते में 285 किमी की दूरी रनिंग करके तय की। उसने एक हफ्ते तक रोज लगभग 24 किमी रनिंग की। इस दौड़ के पीछे वेनेसा का खास मकसद था। उसने ये काम घरेलू हिंसा से प्रताड़ित लोगों की मदद करने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया। न्यूयॉर्क के रॉकलैंड की रहने वाली वेनेसा ने बताया कि ये वास्तव में मजेदार था।

वेनेसा के अनुसार, मैं खुद घरेलू हिंसा से प्रताड़ित हुई हूं। मेरे पास ऐसे कई लोग आते हैं जो इस समस्या का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि मुझसे पहले किसी ने इस समस्या का हल निकालने का प्रयास नहीं किया। वेनेसा जब रनिंग करती हैं तो उन्हें लगता है कि वे सबसे शक्तिशाली हैं। वेनेसा ने घरेलू हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए अपनी ओरिजनल वेडिंग ड्रेस पहनी लेकिन इस ड्रेस को हेमलाइन से ट्रिम भी करवाया ताकि वह आसानी से दौड़ सके।

वेनेसा के इस काम की सराहना करते हुए ओसवेगो से मेनहट्‌टन की रनिंग के दौरान वहां की होटल्स ने उसे और सपोर्टिव टीम को मुफ्त में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। वेनेसा को उम्मीद है कि अपनी इसी कोशिश को जारी रखते हुए वह अन्य राज्यों से भी हिंसा से प्रताड़ित लोगों की मदद के लिए राशि जमा कर पाएंगी।