(www.arya-tv.com)पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘RRR’ को लेकर एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सबसे बड़ी मल्टीस्टारर मूवी ‘RRR’ जल्द कम्पलीट होकर दर्शकों के सामने होगी। ये पुष्टि ‘RRR’ के मेकर्स ने एक बार फिर कर दी है कि फिल्म 13 अक्टूबर को ही रिलीज होगी, जैसा कि पहले अनाउंस किया गया था। हालांकि, इसको लेकर कुछ बाते कोविड की तीसरी लहर के चलते उसी समय तय की जा सकेंगी। बताया जा रहा है कि मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण ने तेलुगू और तमिल दोनों की डबिंग पूरी कर ली है। जल्द ही बाकी भाषाओं की डबिंग शुरू होनी है। साथ ही फिल्म की टीम ने टॉकी पोर्शन को पूरा कर लिया है। इसके अलावा अभी दो गाने शूट होने बाकी हैं। फिलहाल फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘RRR’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई अन्य भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार हो रही है।
