(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय वेटनरी एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है। इसे लेकर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। इसमें गांधी पर पशु चिकित्सक को धमकाने, गाली देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं। वहीं, मेनका गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भी डॉक्टर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर # हैशटैग मेनका गांधी माफी मांगे ट्रेंड हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में वह कुत्ते का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़क रही हैं। साथ में अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही हैं।
ऑडियो के मुताबिक, मेनका इसमें सीतापुर के एक वेटनरी डॉक्टर से बात कर रही हैं, जिसके पास 6 महीने का अनुभव है। वह, डॉक्टर को लाइसेंस वापस लेने तक की धमकी दे रही हैं। इसके अलावा वह डॉक्टर से यह भी पूछ रही हैं कि उनके घर में कोई पढ़ा-लिखा भी है या नहीं।
माफी मांगने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन
इंडिया वेटनरी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. उमेश शर्मा का कहना है कि बीते कई बार से ऐसी शिकायतें हम लोगों को मिल रही थीं। पहले हम लोगों ने इग्नोर किया। लेकिन जब आए दिन सांसद मेनका के द्वारा अभद्र भाषा में बात किया जाने लगा। तब आज हम सभी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध कर रहे हैं।
उमेश ने कहा कि मेनका गांधी को डॉक्टरों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए। उन्हें अपनी भाषा को लेकर माफी मांगनी चाहिए। प्रेसिडेंट डॉ. उमेश शर्मा कहते हैं कि जब तक सांसद मेनका गांधी माफी नहीं मांग लेतीं तब तक विरोध जारी रहेगा। बुधवार को देश भर में खासकर उत्तर प्रदेश में विरोध किया गया।