(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने अपने उस बयान से किनारा कर लिया है, जिसमें कहा था कि यूपी में सीएम चेहरा कौन होगा, यह दिल्ली ही तय करेगा। इस बयान के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। लेकिन सीएम योगी मंगलवार को केशव के घर पहुंचे जिसके बाद उनके सुर बदल गए हैं। मौर्या ने कहा है कि वह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ थे, साथ हैं और साथ रहेंगे। यदि बीच में कोई दीवार आई तो उसे गिरा देंगे।
केशव ने मीडिया में आ रहे उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें यह बताया जा रहा था कि उनमें और योगी के बीच अनबन है। केशव मौर्या के बयानों में यह बदलाव सोमवार की उस घटना के बाद आया है, जिसमें सीएम योगी उनके घर पहुंचे थे। उनके साथ संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सर कार्यवाह कृष्णगोपाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
साढ़े 4 साल में पहली बार केशव के घर गए सीएम योगी
मंगलवार की दोपहर अचानक आई एक खबर ने सियासी हलचल पैदा कर दी थी। खबर थी, सीएम योगी आदित्यनाथ का उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर पहुंचने की। मंगलवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत संघ के बड़े पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचकर भोजन किया और उनके बेटे-बहू को आशीर्वाद दिया।
हालांकि केशव मौर्या की ओर से इसे पारिवारिक कार्यक्रम बताया गया। लेकिन सियासी हलके में इस बात को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई कि आखिर ऐसा क्या था जिसकी वजह से सीएम को महज 4 कदम चलने में साढ़े चार साल लग गए। दरअसल, केशव मौर्या का आवास, सीएम आवास से बेहद करीब है।
ऑल इज वेल का संदेश देने की कोशिश
कहा जा रहा है कि केशव मौर्या के बयानों में जो बदलाव आया है ये कल की सीएम योगी और संघ के बड़े पदाधिकारियों के उनके घर पहुंचने के बाद से ही आया है। इसके पीछे की कहानी में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश है।
बहाना भले ही केशव मौर्या के पुत्र के विवाह के बाद भोज का था लेकिन जिस तरह से माैर्या के आवास पर सीएम योगी समेत संघ और भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हुआ उससे यह साफ संकेत मिला कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर संघ और भाजपा नेतृत्व किसी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। पार्टी औऱ संघ दोनों चाहते है कि जनता के बीच यह संदेश जाए कि पार्टी के बड़े नेताओं में मतभेद नहीं है।