जौनपुर में सड़क हादसे में मौसी भांजे की मौत:चौकिया धाम से दर्शन कर लौट रहा था परिवार

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सोमवार की दोपहर ढाई बजे एक सड़क हादसा हो गया है। जिसमे एक युवती और एक मासूम की मौके पर मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब पूरा परिवार जिसमे पति-पत्नी,मृतक युवती और एक मासूम चौकिया धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोग जख्मी हुए और अन्य दो कि मौत हो गई।

चौकिया धाम से लौटते वक्त हुआ हादसा
मामला रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव का है। जहां भदोही निवासी प्रकाश यादव पत्नी ललिता, साली निशा(23) और पुत्र सत्या(4) के साथ चकिया धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। यह चारों एक बाइक पर सवार थे तभी गंधौना गांव के मोड़ के पास पिकअप और बाइक में टक्कर हो गई। जिससे चारों सड़क पर गिर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्या तथा निशा की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।

पुलिस ने कब्जे में ली पिकअप
आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में लिया जिससे यह हादसा हुआ। साथ ही शवों और घायल दंपत्ति को सीएचसी रामपुर भेजा। जहां प्रकाश यादव और ललिता की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी पिकअप चालक की तलाश कर रही है।