सरकारी अस्पताल में मारपीट का कराने आए थे मेडिकल, डॉक्टर ने मांगे 2000 अपने, 200 रुपए क्लर्क के लिए

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में स्वास्थ्य महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है। महकमा घूस मांगने को लेकर विवादों से घिर गया है। मारपीट की मेडिकल रिपोर्ट बनवाने गए ग्रामीण से रुपए मांगे गए। जिसका किसी अन्य ग्रामीण ने वीडियो बना लिया। सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

खैरी घाट थाना क्षेत्र में स्थित सीएचसी में रविवार रात ग्रामीण मारपीट की रिपोर्ट बनवाने के लिए गया हुआ था। पीड़ित के साथ एक होमगार्ड भी मौजूद था। पीड़ित चिकित्सक डॉ. विकास सिंह को प्रार्थना पत्र देकर हुए मारपीट में मेडिकल रिपोर्ट बनवाने की गुहार लगाई। चिकित्सक ने पीड़ित से फीस लाने की बात पूछी। यह सुनकर पीड़ित थोड़ी देर के लिए अवाक रह गया और उसके बाद चिकित्सक से उनकी फीस पूछी। चिकित्सक ने 2000 रुपए अपना और 500 रुपए बाबू की फीस बताई, जिस पर पीड़ित ने घर जाने की बात कह कर पैसा लाने की बात कही।

चिकित्सक ने पैसा लाने के बाद ही रिपोर्ट बनाने की बात कहकर सुबह आने के लिए कहा। इस दौरान साथ में मौजूद किसी अन्य ग्रामीण ने इस बातचीत का वीडियो बना लिया।

सीएमओ डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो संज्ञान में है। जांच के लिए टीम गठित की गई हैं। जांच के बाद रिपोर्ट मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।