(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश 9 जून से पूरी तरह अनलॉक हो रहा है। इसी के साथ अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी की गई है। मंदिरों में एक बार में 5 लोग ही दर्शन कर सकते हैं। दो पहिया वाहन पर सीट की छमता अनुसार चलने की अनुमति वाले व्यक्तियों को दो ही रहेगी। रिक्शा चालक सहित तीन व्यक्ति एवं चार पहिया वाहन पर केवल चार व्यक्ति बैठने की अनुमति रहेगी।
इसके अलावा खुले में कोई भी अंडा मांस मछली की दुकानों को नहीं खोला जाएगा, कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए बंद स्थानों पर ही दुकान खुल सकती है। शव यात्रा में कोविड-19 नियम के तहत 20 व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं। बाजारों के खुलने वाली दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है।
कोविड-19 संक्रमण मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम को दे सूचना
सीएमओ लखनऊ संजय भटनागर ने बताया कि, अगर किसी भी परिवार यह किसी भी बाजार में कोई भी को कोविड-19 हुआ कंट्रोल रूम को सूचना देगा। सैनिटाइजेशन कराए जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन की टीम के द्वारा की जा रही है हर बाजार और खुलने वाले स्थान पर 24 घंटे में सैनिटाइजेशन कराने की व्यवस्था की जाएगी।
मंगलवार से राजधानी में एक लाख दुकानें खुल जाएंगी। इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। अच्छी बात ये है कि अभी सारे मार्केट कंटेनमेंट जोन के बाहर हैं। दुकानदारों और मार्केट संचालकों ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए बाजार खोलने से पहले कस्टमर्स के लिए 5 पॉइंट्स में नियम भी बनाया है। अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ पुलिस की मदद से कार्रवाई भी करवाई जाएगी।
1. बगैर मास्क आने पर किसी भी कस्टमर को सामान नहीं दिया जाएगा।
2. मार्केट में आने और दुकान के बाहर खड़े होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
3. मार्केट के एंट्री गेट पर सभी की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच होगी।
4. सभी को अपना हैंड सैनिटाइज करना होगा।
5. अगर किसी में लक्षण है तो उसे मार्केट में नहीं आने दिया जाएगा।
350 से ज्यादा बाजार खुलेंगे
लखनऊ अनलॉक होने के पहले ही दिन अमीनाबाद, भूतनाथ, आलमबाग, महानगर, गोमती नगर पत्रकार पुरम, तेलीबाग, हजरतगंज, जनपद, नाका, चारबाग, नाजा, नक्खास, चौक, ठाकुरगंज, कपूरथला, मड़ियावं, डंडैया समेत सभी बाजार खुल जाएंगे। लखनऊ से करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। कारोबारियों ने बाजारों को सैनिटाइज कराने की मांग की है। लखनऊ व्यापर मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि लखनऊ में छोटे बड़े 350 से ज्यादा बाजार हैं।
40 दिन बार ट्रैक पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो
बुधवार से राजधानी लखनऊ में शुरू होगी मेट्रो सेवा। करीब 40 दिन लखनऊ के लोग मेट्रो में सफर कर पाएंगे। लखनऊ में 1 मई से मेट्रो सेवाएं बंद थीं। लखनऊ मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि सरकार की ओर से जारी कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करते हुए मेट्रो चलेगी। जिस तरह कोरोना कर्फ्यू के लिए नियम तय किए हैं।