95 की उम्र में जोड़े ने रचाई शादी, बोले- अगर हमारी उम्र 5 साल भी बची है तो क्यों न हम ये वक्त साथ बिताएं

International

(www.arya-tv.com)जॉय मोरो नल्टन (95) एक डायरी रखती हैं, लेकिन उन्हें आज भी जॉन शुल्ट्स जूनियर के साथ न्यूयॉर्क में पहले लंच की तारीख याद नहीं है। लेकिन अब दोनों साथ हैं। बीती 22 मई को दोनों ने शादी कर ली है। इसी दिन उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया। जॉय कहती हैं ‘अगर हमारी उम्र 5 साल भी बची है, तो क्यों न ये वक्त साथ बिताएं।’

जॉय के बेटे जॉन मोरो कहते हैं, ‘दोनों साथ अच्छे लग रहे हैं।’ जॉय और शुल्ट्स दोनों ही मई 1926 में पैदा हुए थे। शादी के 60 साल बिताने के बाद दोनों के ही जीवनसाथी गुजर गए। दोनों फिलहाल अपने-अपने ही घर में अकेले रहते थे। सुश्री मोरो न्यूयॉर्क के टिल्सन इलाके में रहती हैं, जबकि शुल्ट्स पास ही हर्ले में रहते हैं।

शुल्ट्स आंत्रप्रैन्योर रहते हुए 2020 में रिटायर हुए हैं। जॉय कहती हैं, ‘हम दोनों ही लंबे अरसे से एक-दूसरे को जानते थे और अक्सर सार्वजनिक जगहों पर मिलते भी थे। जॉन हंसमुख हैं और जानते हैं कि सामने वाले को कैसे प्रभावित करना है।’

वहीं शुल्ट्स कहते हैं, ‘वो प्यारी है और स्मार्ट भी। उसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। जब मैंने उससे शादी की बात की, तो वह बस मुस्कुरा दी।’ जॉय और जॉन शुल्ट्स के एक होने से उनका परिवार भी काफी खुश है। मोरो के तीन पोते-पोतियां हैं और पांच परपोते हैं। जबकि शुल्ट्स के 10 पोते और पांच परपोते हैं।