(www.arya-tv.com)देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 14 जून को होने वाली परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट ने आवेदन तारीख 15 जुलाई, 2021 तक बढ़ा दी है। इससे पहले एप्लीकेशन की लास्ट डेट 07 जून थी।
हालात की समीक्षा के बाद जारी होगी नई डेट
फिलहाल परीक्षा की नई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ” कोरोना के कारण NEST 2021 को स्थगित कर दिया गया है। महामारी के कारण बने हालातों की समीक्षा के बाद पर्याप्त अग्रिम सूचना के साथ किसी नई डेट की घोषणा की जाएगी।
12वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के लिए छूट है। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर और मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जरूरी होता है।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nestexam.in पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें।
- अपने डॉक्यूमेंट्स दर्ज करें और अप्लाई करें।
- फाइनल सब्मिट करें और फॉर्म अपने पास सेव कर लें।